
दैनिक चालू वार्ता प्रतिनिधी- प्रदिप मडावी
चंद्रपूर–
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी-माजरी मजदूर संगठन का संघट्टनात्मक अभ्यास वर्ग आज रविवार दि. 3जुलै 2022 को गणेश मंदिर भक्त निवास गौराळा,भद्रावती में प्रारंभ हुवा।
अभ्यासवर्ग की अध्यक्षता मा.चंद्रप्रकाश रहांगडाले(अध्यक्ष भा.को.ख.म. संघ वणी माजरी)द्वारा किया गया!
उदघाटक मा.श्रीमती- वर्षा ताई पुडके (उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ) एवं विशेष उपस्थिती के रूप में मा.सुनील मिश्राजी(वेकोली संचालन समिती सदस्य)मा.कमलाकर जी पोटे(सदस्य, अभाखमसंघ एवं वेकोली कल्याण मंडल) महामंत्री श्री जगन्नाथ जेनेकार, श्री मोरेश्वर आवारीजी(संयुक्त महामंत्री), श्रीमती-पुजाताई मेंढूले (महिला प्रतिनिधी)द्वारा दीप प्रज्वलन करके उद्घाटन संपन्न हुआ। यह अभ्यासवर्ग 4 जुलै तक चलेगा।
इस अभ्यास वर्ग में कुल 52 प्रशिक्षणार्थी तथा वणी-माजरी पदाधिकारी, क्षेत्रीय, उपक्षेत्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सहभाग लिया!
इस अभ्यास वर्ग का संचालन महामंत्री भाकोखमसंघ वणी-माजरी ने द्वारा किया गया था